आज देश में कोरोना के 640 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2997 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े देश में कोरोना संक्रमण के विस्तार की जानकारी दे रहे हैं। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 के भारत में 26 मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है।
देश में कोरोना की संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 ने भारत समेत दुनियाभर के देशों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस वेरिएंटे के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। नए वेरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामलों के बीच कई मरीजों की मौत की भी खबर है।
देश में कोरोना की संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है। इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में में ये दर 4.2 प्रतिशत, जबकि लंदन में यह 6.1 प्रतिशत पायी गई है।
भारत में कोरोना के जिन 26 केस की सूचना है उनमे से 19 मामले गोवा जबकि 4 राजस्थान से है। महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली से एक-एक केस की जानकारी मिली है। राजस्थान के जैसलमेर और जयपुर में जेएन.1 सब-वेरिएंट के दो-दो केस मिले हैं।
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर इंग्लैंड से डरावनी रिपोर्ट! बढ़ते मामलों के बीच जानें भारत में कैसे हैं हालात?#Coronavirus https://t.co/E2E5lI2jXc
— Navjivan (@navjivanindia) December 22, 2023
गोवा में केस की जाँच के बाद सभी मामले जेएन.1 सब-वेरिएंट के मिले। हालाँकि जेएन.1 वेरिएंट वाले मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए और सभी मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं केरल में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। बता दें कि गुरुवार को केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी।
मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ के मुताबिक़ शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के रिकॉर्ड से पता चलता है कि देश में अबतक कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,50,07,212 हो गई है। इस बीच कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आज तक का आंकड़ा भी 5,33,328 हो गया है।
कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के खिलाफ भी लगवानी होगी वैक्सीन? क्या तैयारीhttps://t.co/Kq3ZnU36H8
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 22, 2023
डेटा के मुताबिक़ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,44,70,887 है। रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली सूचना के अनुसार देश में अब तक 220.67 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है।
वहीँ ब्लूमबर्म की रिपोर्ट चौकाने वाले खुलासे कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में 24 लोगों में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। लंदन में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। ख़बरों के मुताबिक़ यहाँ जहां जेएन.1 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है।
ब्रिटेन की ‘हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी’ और ‘ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिक्स’ की साझा रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 से 44 वर्ष के लोग सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में पाए गए हैं। इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में कोविड के प्रसार की दर 4.2 प्रतिशत है। जबकि लंदन में यह 6.1 प्रतिशत पायी गई है।