वेबसाइट आजतक डॉट कॉम के अनुसार ऐसा बहुत कम बार होता है जब किसी रियलिटी कंटेस्टेंट को शो पूरा होने से पहले ही बड़ा काम मिल जाता है. लेकिन स्नेह शंकर के मामले में कुछ ऐसा ही हुआ है. स्नेहा शंकर सिंगर हैं और वो ‘सुपरस्टार सिंगर’ रियलिटी शो की टॉप कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं. हालांकि शो जीतने या उसके पूरा होने से पहले ही स्नेहा शंकर को हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म में अपने सिंगिंग हुनर को दिखाने का मौका मिल गया है.
स्नेहा की चर्चा की खास वजह है. इस लिटिल सिंगर ने आज ही रिलीज द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में दो गाने गए हैं. जाहिर सी बात है कि स्नेहा के लिए ये बेहद खुशी का मौका है. स्नेहा को इस फिल्म में अरमान मलिक संग गाने का मौका मिला है.
आईएएनएस से स्नेहा ने कहा, ”द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण लिए अपनी आवाज देना एक मजेदार अनुभव रहा. मुझे अपने पसंदीदा गायकों में से एक अरमान मलिक के साथ काम करने को मिला, जो काफी गर्व की बात है. डिजनी के बड़े प्रोजेक्ट के लिए मैंने दो गाने गाए हैं. मैं बनू राजा आज ही (अकेले) और हकूना माता (साथ में) ये दो सॉन्ग फिल्म के मुख्य किरदार के लिए मैंने गाए हैं.”
बता दें कि स्नेहा ‘सुपरस्टार सिंगर’ के टॉप 16 कंटेस्टेंट में शामिल है. स्नेहा की सिंगिंग की खूब तारीफ होती है.
स्नेहा दिवंगत सूफी सिंगर श्री शंकरजी की पोती हैं. उनका पालन-पोषण एक ऐसी फैमिली में हुआ है जिसका संगीत से गहरा नाता है. स्नेहा पिता, श्रीराम शंकर से तीन साल की उम्र से ही क्लासिकल और लाइट म्यूजिक की क्लासेज ले रही हैं.