कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सतर्कता बरतने के साथ जनता से अपील की है कि तत्काल प्रभाव से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। इस सम्बन्ध में कोविड के टीके की एहतियाती खुराक लेंने के साथ त्योहारों के मौसम में सावधानी बरतें के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय कोविड समीक्षा बैठक में दोहराया कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मंडाविया ने भारत की तैयारियों पर गुरुवार को राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लिया। अपनी बात में उन्होंने कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कहा कि 24 दिसंबर से हवाई अड्डों पर प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत का रैंडम कोविड परीक्षण सुनिश्चित किया जाए ताकि देश में कोरोना वायरस के किसी भी नए वैरिएंट के प्रवेश के जोखिम को कम किया जा सके।
कोरोना से जंग की फिर तैयारी, एम्स समेत कई अस्पतालों ने जारी किए दिशानिर्देशhttps://t.co/u0D7nyh27J
— Jansatta (@Jansatta) December 23, 2022
प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया कि सभी स्तरों पर संपूर्ण कोविड बुनियादी ढांचा, उपकरण, प्रक्रियाओं और मानव संसाधन सम्बन्धी तैयारियों के उच्च स्तर बने रहे। इस बीच ये जानकारी भी दी गई कि दवाओं, टीकों और अस्पताल के बेड के संबंध में पर्याप्त उपलब्धता है। प्रधानमंत्री ने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और कीमतों की नियमित निगरानी करने की सलाह दी है।
देश की राजधानी दिल्ली में बीएफ 7 संक्रमण का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के आला अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के इस बात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि हम केंद्र सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र की ओर से जो भी आदेश आएगा उसका कड़ाई से पालन करने की भी बात उन्होंने कही।
कोविड सतर्कता सम्बन्धी एक आदेश के तहत एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डा संजीव लालवानी ने एक जगह पर पांच से अधिक कर्मचारीयों के के जमा होने पर मंडी के साथ मास्क, एप्रेन और सैनिटाइजर तथा सामाजिक दूरी बरतने की राय दी है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास एक लाख प्रतिदिन तक संक्रमण जांच करने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आठ हजार बिस्तर कोरोना संक्रमण के मरीजों के लिए अलग से आरक्षित हैं। इस बार सरकार ने 36 हजार बिस्तर की सुविधा देने की तैयारी में है।