कॉमेडियन और लोकप्रिय अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत एक बार फिर से नाज़ुक हो गई है। उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने अपने पति के बारे में कहा है कि उनके पति एक योद्धा हैं और वह हम सभी के बीच लौटेंगे।
राजू श्रीवास्तव इस समय दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। नौ दिन पहले यानी 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय राजू को दिल का दौरा पड़ा था। इस दौरान जारी किये गए हेल्थ अपडेट में उनकी स्थिर हालत की जानकारी भी मिल रही थी। मगर नौ दिन बीत जाने के बाद भी राजू की हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
झूठी हैं राजू श्रीवास्तव के निधन और ब्रेन डेड होने की खबरें! अब आया कॉमेडियन के मैनेजर का बयान#RajuSrivastava #Entertainment https://t.co/O9jS2JUkEQ
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 19, 2022
इस बीच कई बार राजू की मृत्यु की अफवाह शरारती तत्वों द्वारा उड़ाई गई। ऐसा ही मामला कल भी देखने में आया।