लखनऊ। मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादियों के पेंच कसे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 9वीं पुण्यतिथि पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ता जमीन और पैसे के पीछे भाग रहे हैं। सपा सुप्रीमो ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को पहला समाजवादी पीएम बताया।
हर बार की तरह इस बार भी सपा सुप्रीमो ने सार्वजनिक मंच से नेताओं और कार्यकर्ताओं की क्लास ली। उन्होंने कहा कि उन्हें सारी बातें पता चलती रहती हैं कि कौन क्या कर रहा है। यही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिम्मेदार नेताओं के बारे में रिपोर्ट दें। मुलायम के इस बयान को पार्टी के अन्य नेताओं के लिए चेतावनी की तरह देखा जा रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर समाजवादी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुलायम सिंह यादव के अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।