नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) वालमार्ट – फ्लिपकार्ट सौदे में कुछ बुनियादी बदलाव का सुझाव दे सकता है ताकि प्रतिस्पर्धा कानून के तहत आगे इसमें कोई अड़चन न आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उसने कहा कि सीसीआई इस संबंध में दक्षिण अफ्रीका में 2010 में वालमार्ट और मासमार्ट के बीच इसी तरह के संबंध में वहां के प्रतिस्पर्धा विनियामक के फैसले से संकेत ले सकता है।
वालमार्ट ने हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया। उल्लेखनीय है कि वालमार्टने पिछले महीने फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण की घोषणा की। अमेरिकी कंपनी 16 अरब डालर का निवेश कर के फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। कंपनी ने विनियामकीय मंजूरी के लिए सीसीआईसे भी संपर्क किया है। हालांकि सीसीआई ने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है।