नई दिल्ली.नसीरुद्दीन शाह ने कई फिल्मों में उनके को-एक्टर रहे अनुपम खेर पर निशाना साधा है। शाह ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा, “वह शख्स जो कभी कश्मीर में नहीं रहा, उसने कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ाई शुरू कर दी है। अचानक वो एक विस्थापित सिटिजन हो गया है।” बता दें कि कश्मीरी पंडितों को लेकर खेर आवाज उठाते रहे हैं। नसीर के बयान के बाद खेर ने ट्वीट कर कहा, “शाह साहब की जय हो। लेकिन उनके लॉजिक के हिसाब से तो एनआरआई को भी देश के बारे में नहीं सोचना चाहिए।”मोदी सरकार को दिया जाना चाहिए कुछ और वक्त…