बम रखे जाने की सूचना के बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्ज़ के एक मैट्रो स्टेशन को ख़ाली करा लिया गया।
समाचारों में बताया गया है कि पुलिस ने बम रखे जाने की धमकी के प्राप्त होने के बाद उक्त मैट्रो स्टेशन को अपने घेरे में लेकर समस्त यात्रियों को निकल जाने का निर्देश दिया था।
पुलिस ने मैट्रो स्टेशन की भरपूर तलाशी ली और ट्रेनों को उक्त स्टेशन पर न रुकने के निर्देश दिए थे। उत्तरी ब्रसल्ज़ का मैट्रो स्टेशन बेल्जियम की राजधानी का व्यस्ततम मैट्रो स्टेशन शुमार होता है जहां हर सप्ताह दो लाख यात्री शहर क विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा करते हैं।
अनेक बड़ी कंपनियों के कार्यालय, बहुत सी सरकारी संस्थाएं और मंत्रालय भी उक्त मैट्रो स्टेशन के निकट स्थित हैं।