ईसाइयों के धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस ने कहा कि हथियार बंद करो, ये कभी शांति नहीं लाते, संघर्ष नहीं फैलना चाहिए।
पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में अपने साप्ताहिक प्रार्थना संबोधन के दौरान कहा कि बहुत हो गया भाइयों! गाजा में घायलों की देखभाल तत्काल होनी चाहिए।
पोप फ्रांसिस ने आगे कहा कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। गाजा को मानवीय सहायता बढ़ाएँ और बंधकों को रिहा करें।
‘Enough’ conflict, says Pope Francis as he calls for more aid to Gaza https://t.co/XXvQAHRKsY
— Rappler (@rapplerdotcom) November 12, 2023
पोप फ्रांसिस ने कहा कि हर इंसान को अमन के साथ रहने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि ईसाई, यहूदी, मुस्लिम और हर धर्म और देश के लोग ईश्वर की नजर में महत्वपूर्ण हैं।
इस बीच फिलिस्तीनी संचार मंत्री ने जानकारी दी है कि गुरुवार से गाजा में सभी संचार सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। फिलिस्तीनी संचार मंत्री ने आगे बताया कि गाजा में ईंधन की कमी के कारण संचार सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।
All communications services in Gaza will come to halt by Thursday, warns Palestinian Communications Minister Yitzhak Sidr https://t.co/0dHiHF2u2A pic.twitter.com/mn0Fv6PdtB
— Anadolu English (@anadoluagency) November 12, 2023
बता दें कि पिछले महीने की 7 तारीख से इजराइल द्वारा किए गए बर्बर हमलों के दौरान इजराइल ने न सिर्फ गाजा को बाकी दुनिया से काट दिया है, बल्कि भोजन, दवा और पानी के साथ-साथ आपूर्ति भी रोक दी है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति के अलावा एंबुलेंस और अन्य मानवीय परिवहन से जुड़ी सेवाएं भी बाधित हुई हैं।