लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा के एक और नेता ब्रजेश पाठक ने सोमवार को पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले ली। हालांकि बहुजन समाज पार्टी ने दावा किया है कि ब्रजेश पाठक को पार्टी से निकाला गया है।
ब्रजेश पाठक ने नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। ब्रजेश पाठक के बीएसपी छोड़ने की अटकलें पिछले कुछ समय से लग रही थीं, लेकिन क़रीब एक हफ़्ते पहले तक ख़ुद पाठक ने उन अटकलों को आधिकारिक तौर पर ख़ारिज किया था। ब्रजेश पाठक उन्नाव से बीएसपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं और उसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया था।
साल 2012 में बीएसपी की कथित सोशल इंजीनियरिंग में पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के साथ उन्होंने भी अहम भूमिका निभाई थी। ब्रजेश पाठक के बीएसपी छोड़ने की अटकलें पिछले कुछ समय से लग रही थीं लेकिन क़रीब एक हफ़्ते पहले तक ख़ुद पाठक ने उन अटकलों को आधिकारिक तौर पर ख़ारिज किया था। दिलचस्प बात यह है कि रविवार को आगरा में हुई बीएसपी की रैली के वो न सिर्फ़ प्रमुख संयोजकों में से थे बल्कि उसमें वो शामिल भी थे।