वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने काला धन रखने वालों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक्स के बिना ही मात्र दो योजनाओं के जरिये करीब एक लाख करोड रूपये का काला धन बाहर कर लिया है। black money
मोदी ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में बोले बिना मैने एक लडाई लडी। मै बडी बडी बात नहीं करता। आधार नंबर और जनधन एकाउंट की मदद से सीधे वंचितों के खाते में सब्सिडी पहुंचा कर 36 हजार करोड रूपये बचाये गये हैं। पहले गैस के सिलेंडर, स्कॉलरशिप , पेशन आदि से जुडा सरकारी पैसा गलत तरीके से कई खातों में जाता था पर कोई पूछनेवाला ही नहीं। उन्होंने आय घोषणा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने भी ऐसी योजनाएं पेश की थी पर इस सरकार की विश्वसनीयता से 65000 करोड रूपये का काला धन सरकार के खाते में आया।
दोनो मिला कर एक लाख करोड हुआ और इसके लिए कोई कोई सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत नहीं पडी। उन्होंने कहा कि आप अंदाजा कर सकते हैं कि बिना ऐसी कार्रवाई के एक लाख करोड जुटाये गये तो अगल सर्जिकल स्ट्राइक्स करें तो कितना काला धन निकलेगा। ऐसे धन का इस्तेमाल गरीबों की सही तरीके से सहायता के लिए हो रहा है। मेरी सरकार ने यह दिखाया है कि एक सच्ची, अच्छी और जनता को समर्पित सरकार हो तो जनहित के काम किये जा सकते हैं। मोदी ने कहा कि आज पूरे दुनिया में भारत की सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्था के तौर पर वाहवाही हो रही है। दो साल में विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां सब भारत के विकास की सराहना कर रहे हैं। वर्ष 2013 में केवल भ्रष्टाचार की खबरे आती थी।
# black money