अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 67वां जन्मदिन है। पार्टी आज के दिन को ‘सेवा दिवस’ के तौर पर मना रही है। आज गुजरात में पीएम मोदी का व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। लेकिन, सबसे पहले नरेंद्र मोदी सुबह करीब 7 बजे अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां वे बिना किसी सुरक्षा तामझामों के ही पहुंचे थे। उन्होंने मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उसके बाद उनके साथ बैठकर बातचीत भी की। हरबार की तरह इस बार भी उनकी मां ने उन्हें उपहार दिया। अहमदाबाद से 11।30 बजे हेलिकॉप्टर से दाहोद जिले के लिमखेडा के लिए रवाना होंगे। # narendra modi with mother
सूरत में नरेन्द्र मोदी के जश्न की जोरदार तैयारी है। जहां अतुल बेकरी और शक्ति फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पोलेन्ड का सबसे बड़े केक का रिकार्ड टूटने वाला है। मोदीजी के जन्मदिन के लिए तैयार हो रही 9 फीट ऊंची और 4 हजार किलो के पीरामिड के आकार का केक। आज पीएम मोदी आदिवासी समुदाय के बीच आयोजित कार्यक्रम में कई बड़ी योजनाओं का एलान करेंगे। लिमखेडा के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर नवसारी पहुंचेंगे। नवसारी में पीएम मोदी की मौजूदगी में 11 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को किट भी बांटी जाएगी।नवसारी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कई विश्व रिकॉर्ड भी बनेंगे। पहला रिकॉर्ड तब बनेगा जब एक हज़ार दिव्यांग एक साथ दीप जलाएंगे। इसके बाद करीब 1000 व्हील चेयर्स से एक खास आकार बनाया जाएगा। ये भी एक विश्व रिकॉर्ड होगा।
सूरत में नरेन्द्र मोदी के जश्न की जोरदार तैयारी है। जहां अतुल बेकरी और शक्ति फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पोलेन्ड का सबसे बड़े केक का रिकार्ड टूटने वाला है। मोदीजी के जन्मदिन के लिए तैयार हो रही 9 फीट ऊंची और 4 हजार किलो के पीरामिड के आकार का केक।
# narendra modi with mother