खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 का आयोजन बिहारमें हो रहा है। इन खेलों के मेज़बानी बिहार के पांच शहरों में 4 मई से 15 मई तक चलेगी। नेशनल गेम की तर्ज पर पटना में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी की गई है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह पटना के कार्यक्रम से भी जुड़ेंगे।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 28 खेलों के लिए 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमे 8500 खिलाड़ी तथा 1500 खेल प्रशिक्षक सहित कई तकनीकी अधिकारी भी शिरकत कर रहे हैं।
बिहार के जिन पांच शहरों में यह खेल आयोजित किये जा रहे हैं उनमे पटना सहित गया, भागलपुर, बेगूसराय और नालंदा का राजगीर हैं।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन शंकरण ने जानकारी दी है कि बिहार के पांच जिलों के अलावा दिल्ली में भी कुछ खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
खेलो इंडिया यूथ गेम के सफल आयोजन के लिए कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में कंट्रोल एवं कमांड सिस्टम तैयार है।
खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के व्यापक प्रचार के लिए मशाल यात्रा निकली जा रही है। यह यात्रा विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए आज वैशाली जिला के हाजीपुर पहुंची। इस अवसर पर कई खेल गतिविधियों का भी आयोजन हुआ और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मशाल यात्रा के साथ आए सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का सम्मान और उत्साहवर्धन जिला अधिकारी ने किया है। मशाल यात्रा के टीम लीडर नरेंद्र कुमार, रवि कुमार पांडेय और मुकेश कुमार को जिला पदाधिकारी ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया है।
खेलों के आयोजन पर वैशाली के डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल से राज्य में खेलों को लेकर एक नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी योजनाओं से कई खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का लाभ मिला है।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों और युवाओं से अपील की है कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लें और अपने गांव, पंचायत, शहर, जिला और राज्य का नाम रौशन करें।
खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के उद्घाटन सत्र में पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, बिहार के खेल मंत्री रहेंगे।