अगर आप डीमैट अकाउंट रखते हैं और आपने अभी तक उसमें नॉमिनी नहीं बनाया है तो इस काम में देरी न करें। डीमैट अकाउंट में 31 दिसंबर तक नॉमिनी न बनाये जाने की दशा में आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है।
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट से नॉमिनी को जोड़ने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है।
साथ ही फिजिकल सिक्योरिटी होल्डर्स को मार्केट रेगुलेटरी ने पैन, नॉमिनेशन और केवायसी डिटेल्स अपडेट करने के आदेश भी दिए हैं।
डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने और #UPI आईडी को सक्रिय करने का आखिरी मौका, जल्द निपटा लें ये 4 जरूरी कामhttps://t.co/hrzNNSzEc4 #DematAccount
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) December 25, 2023
जानकारी में कहा गया है कि डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जुड़ा न होने की दशा में फ्रीज अकाउंट से आप कोई रकम नहीं निकाल सकेंगे।
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने भी सभी बैंकों को लॉकर सम्बन्धी निर्देश देते हुए कहा है कि लॉकर होल्डर नए समझौते पर साइन कर लें। बैंक को ये काम भी 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करना है। ऐसा न करने की दशा में यूज़र्स को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
यूपीआई के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों के पास अपनी आईडी को सक्रिय करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है। करीब एक वर्ष से निष्क्रिय पड़े यूपीआई आईडी को भी सक्रिय करने का यह अंतिम अवसर है। जिन यूज़र्स के गूगल-पे, पेटीएम, फोन पे आदि से उन यूपीआई आईडी निष्क्रिय हैं, उन्हें बंद किये जाने के आदेश दे दिए गए हैं।