नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन अब और ज्यादा ताकतवर होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में यह डीप डिप्रेशन अभी फिलहाल एक ही जगह पर बना हुआ है। इस समय इस की स्थिति पोर्ट ब्लेयर से 420 किलोमीटर उत्तर और रंगून से पश्चिम दक्षिण पश्चिम दिशा में 360 किलोमीटर है। मौसम विभाग के मुताबिक यह वेदर सिस्टम अगले 24 घंटे में और ज्यादा ताकतवर हो जाएगा और इसी के साथ यह एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। जैसे ही यह चक्रवाती तूफान बनेगा तब इसका नाम क्यांत (KYANT) होगा। bay of bengal
क्यांत चक्रवाती तूफान बनने के बाद यह वेदर सिस्टम म्यांमार के उत्तरी तट के पास पहुंच जाएगा लेकिन यह चक्रवाती तूफान म्यांमार से नहीं टकराएगा। यहां से यह चक्रवाती तूफान एक बार फिर अपनी दिशा बदलेगा। म्यांमार पोस्ट को छोड़ते हुए यह उत्तर पश्चिम दिशा में बंगाल की खाड़ी में चल निकलेगा।
ओडिशा के तटीय इलाके से टकरा सकता है
साइक्लोन सेंटर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में यह तूफान और ज्यादा ताकतवर हो जाएगा और 27 अक्टूबर को यह भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। उस समय इसके अंदर चलने वाली हवाओं की रफ्तार 90 से लेकर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की ताजा अनुमानों के मुताबिक ऐसा लगता है कि यह भीषण चक्रवाती तूफान ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराएगा। लेकिन अभी इसके बारे में सटीक अनुमान लगाना संभव नहीं है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक अंडमान निकोबार के उत्तरी इलाकों में इस वेदर सिस्टम के चलते मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। लेकिन इसी के साथ अंडमान द्वीप समूह में 45 से लेकर 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस वजह से इस इलाके के मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वह अगले 24 से 48 घंटों तक समंदर में न जाएं।
मौसम विभाग का अनुमान है की अंडमान द्वीप समूह यह चारों तरफ अगले 24 घंटे तक समंदर में ऊंची ऊंची लहरें उठेंगी। इस वजह से लोगों को सलाह दी जाती है कि वो समंदर के किनारे न जाएं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है जिस साइक्लोन के मामले में काफी अनिश्चितता होती है लिहाजा इस वेदर सिस्टम पर लगातार नजर रखी जा रही है।
# bay of bengal