नई दिल्ली। स्मार्टफोन के दौर में बैटरी लाइफ बड़ी समस्या है, खासकर एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्म होना एक आम समस्या है। बैटरी कितने भी एमएएच की क्यों न हो, ज्यादा इस्तेमाल के कारण पूरा दिन भी बड़ी मुश्किल से निकाल पाती है। चाहे आप 50 हजार का स्मार्टफोन लें या फिर 5 हजार रुपए का। लेकिन, फोन में बैटरी खत्म होने के कई कारण होते है। जैसे की बैकग्राउंड में एप्लीकेशन का चलना , फोन स्क्रीन में ज्यादा ब्राइटनेस रखना, जीपीएस ऑन रखना। इसके अलावा एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्म होने के कई सारे कारण भी हो सकते हैं। battery problem
ये टिप्स आपकी बैटरी लाइफ बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते है।
1 – लोकेशन सेटिंग: अगर आप बैटरी का इस्तेमाल ज्यादा चाहते है तो अपने स्मार्टफोन की लोकेशन सेटिंग ऑफ कर दें। फोन लोकेशन के लिए जीपीएस इस्तेमाल करता है जो काफी ज्यादा बैटरी खाता है।
2 – स्क्रीन पर ऑटो ब्राइटनेस इस्तेमाल: स्मार्टफोन की स्क्रीन अन्य किसी भी हिस्से के मुकाबले सबसे ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि यह कम एनर्जी यूज करे, इसके लिए ब्राइटनेस कम कर दीजिए। फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें खासकर रात में, फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करती है। battery problem
3 – बैटरी डेटा पर ध्यान: अपने फोन की सेटिंग में जाकर एप्स पर नजर रखें, कौन सी एप्लीकेशन कितनी बैटरी खर्च कर रही है। जो एप्लीकेशन ज्यादा बैटरी इस्तेमाल कर रही है, उसे यूज बैकग्राउंड में न छोड़े।
4 – ईमेल सेटिंग्स पर ध्यान: ईमेल भी बैटरी पर ज्यादा असर डालती है। अगर आप एकसाथ बहुत सारे ईमेल अकाउंट यूज करते हैं या बहुत से ईमेल रिसीव करते हैं तो ज्यादा डेटा इस्तेमाल होता है। पुश नाम की टेक्नॉलजी के जरिए आपको तुरंत ताजा ईमेल्स का नोटिफिकेशन मिलता है।
5 -फालतू एप्स करें बंद: आप जो भी एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे है, उसे ही ऑन करें। बैकग्राउंड में अन्य एप्लीकेशन चालू करके न छोड़े वर्ना ये बैकग्राउंड में चलती रहती है और आपके फोन की बैटरी यूज करेगी।
6 – इंटरनेट सेटिंग्स: नेटवर्क डेटा कालिंग के बाद सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करने वाला फीचर है। अगर डेटा जरूरी नहीं है तो आप नेटवर्क डेटा ऑफ करके भी बैटरी बचा सकते है।
7 – डिस्प्ले स्लीप सेटिंग्स: फोन की स्क्रीन में 15 सेकेंड की डिस्प्ले स्लीप सेटिंग लगाकर रखें, अगर 15 सेकेंड तक आपके फोन में कोई हलचल नहीं होगी तो फोन की स्क्रीन अपने आप ऑफ हो जाएगी।
8 – वाई फाई सिग्नल पर ध्यान: वाई फाई या मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है, वहां पर बैटरी जल्दी खत्म होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ज्यादा एनर्जी सिग्नल ढूंढने में खर्च हो जाती है। बेहतर कनेक्शन ढूंढने की कोशिश करें। अगर वाई फाई कमजोर है तो मोबाइल डेटा यूज करें। ऐसा करने से बैटरी ज्यादा चलेगी। battery problem