नई दिल्ली। कैश ख़त्म हो जाने की परेशानी पर आज से लगाम लगनी शुरू हो जाएगी। आज से देश के ज्यादातर बैंक खुलेंगे और सभी बैंक आपके पास मौजूद 500 और 1000 के नोट बदलने शुरू कर देंगे। सरकार ने आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रखने का फैसला किया है। बस आपको किसी भी ब्रांच में जाकर पुराने नोट बदलवाने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। banks open
सिर्फ 3 आसन स्टेप से बदलवाइये नोट
- सबसे पहले किसी भी बैंक में जाकर फॉर्म भरें:
RBI द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक आपको बैंक पहुंचकर एक पेज की रिक्वेस्ट स्लिप भरनी होगी। ये स्लिप एक तरह का फॉर्म ही है जिसमें आपको खुद की पर्सनल डीटेल्स के अलावा अमाउंट से जुड़ी कुल 9 जानकरियां भरेंगे।
- क्या भरना होगा फॉर्म में:
इस फॉर्म में सबसे ऊपर बैंक का नाम फिर ब्रांच का नाम और फिर अगले कॉलम में अपना पूरा नाम कैपिटल में लिखना होगा। इसके बाद एक कॉलम ID प्रूफ का होगा। उसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड या पैन कार्ड में से कोई एक ऑप्शन पर टिक करना होगा। जिस भी ID प्रूफ के आगे निशान लगा रहे हैं, अगली लाइन में उस पर दर्ज आइडेंटिफिकेशन नंबर लिखना होगा।
- अमाउंट की पूरी जानकरी भरें:
इसके बाद हाई डिनॉमिनेशन बैंक नोट्स की डिटेल्स देनी होंगी। यानी 500 1000 रुपए के कितने नोट दे रहे हैं और उनकी टोटल वैल्यू क्या है, यह बतानी होगी। टोटल वैल्यू को शब्दों में लिखना होगा। नीचे साइन करने होंगे। तारीख और जगह लिखनी होगी। इसके बाद बैंक में मौजूद कैश काउंटर की लाइन में लगकर अपना नंबर आने का इंतज़ार करें।
कुछ ज़रूरी बातें:
एक दिन में 4000 रुपए से ज्यादा के 500 1000 रुपए के नोट नहीं बदले जाएंगे। इससे ज्यादा की रकम आपके बैंक खाते में आएगी। चेक, इलेक्ट्रॉनिक मोड ऑफ पेमेंट जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, IMPS, क्रेडिट डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें, इस पर कोई पाबंदी नहीं है। सरकारी अस्पतालों, सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट्स, पेट्रोल पंपों पर आप 11 नवंबर की रात तक पुराने नोट इस्तेमाल कर सकते हैं। मेट्रो रेल टिकट, हाईवे टोल प्लाजा, सरकारी प्राइवेट दुकानों से डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर दवा खरीदने, रसोई गैस सिलेंडर, रेलवे की कैटरिंग और ASI के पर्यटन स्थलों पर भी 11 नवंबर तक पुराने नोट चलाए जा सकेंगे।
- नोटों को बदलने पर कीमत क्या मिलेगी और ये कैसे मिलेगा?
आपको बैंक की शाखाओं या आरबीआई दफ्तरों में इन नोटों की पूरी कीमत मिलेगी। दूसरे सवाल का जवाब है नहीं, आपको प्रति व्यक्ति फ़िलहाल 4000 रुपये तक कैश मिलेगा। चाहे आपके पास कितना भी पैसा क्यों न हो।
- कैश के बाद भी रकम पूरी क्यों नहीं और ऐसे में ज्यादा पैसों की ज़रुरत पर क्या करें?
बड़े नोट वापस लिए जाने की योजना में आप 4000 से ज्यादा कैश नहीं ले सकते। आप अपनी दूसरी जरूरतों के लिए चेक या इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, आईएमपीएस, क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर कोई बैंक खाता नहीं है?
ऐसे में आपको जल्द से जल्द किसी बैंक में खाता खुलवा लेना चाहिए। जिनके पास जनधन अकाउंट है वो भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत पैसे बदलने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। - अपने नोट कहां से बदलें और बैंक आपसे क्या मांगेगा?
नोट बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के सभी दफ्तरों, बैंकों की शाखाओं या किसी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। 4000 तक का कैश बदलने के लिए आप पहचान पत्र के साथ किसी बैंक की शाखा में जा सकते हैं। 4000 से ज्यादा के एक्सचेंज के लिए जो केवल बैंक खाते में जमा होंगे, आप उस ब्रांच में जा सकते हैं जहां आपका खाता है या उस बैंक की किसी ब्रांच में जा सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे बैंक की ब्रांच में जाना चाहते हैं जहां आपका खाता नहीं है, तो आपको अपने साथ एक वैध पहचान पत्र रखना होगा और आपके अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के लिए बैंक अकाउंट के डिटेल देने होंगे। - किसी बैंक में अकाउंट नहीं है तो क्या करें:
वैसे तो आप किसी भी बैंक की शाखा में बेहिचक जाकर नोट चेंज करवा सकते हैं। लेकिन अगर आपका आकाउंट नहीं है तब आप किसी दोस्त के जरिये भी ये काम करा सकते हैं। इसके आलावा अगर आप खुद नहीं जा पाते तो अपने किसी प्रतिनिधि को अथॉरिटी लेटर के साथ वहां भेज सकते हैं। लेकिन उसे भी आपको अपना कोई आई कार्ड देना ही होगा।
6.एटीएम कब से शुरू होंगे?
वैसे तो सरकार के मुताबिक ये 2 दिन बाद ही शुरू हो जाएंगे लेकिन ये तय है कि इन्हें पूरी तरह शुरू होने में वक़्त तो लगेगा। एक बार जब बैंक एटीएम में सौ सौ के नोट डाल देंगे तो आप पैसे आसानी से निकाल सकते हैं 18 नवंबर तक दिन में सिर्फ दो हजार रुपये। हालांकि 19 नवंबर के बाद रुपये निकालने की सीमा चार हजार रुपये तक हो जाएगी। इसके बाद ATM के जरिये भी नोट बदल पाएंगे।
- चेक से कैश निकाल सकता हूं?
आप कैश निकाल सकते हैं। लेकिन इसकी अधिकतम सीमा 10000 और ओवर ऑल लिमिट 20000 एक हफ्ते में (एटीएम से भी इसी तरह निकाल सकते हैं) ये पहले दो हफ्तों तक है यानी 24 नवंबर 2016 तक लागू है। इसके अलावा आप आसानी से एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस/इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। - कब तक अपने नोट को बदल सकता हूं?
ये स्कीम 30 दिसंबर 2016 तक है। ओएचडी बैंकनोट आप किसी भी बैंक की ब्रांच, कॉमर्शियल बैंक, रीजनल रूरल बैंक, अरबन कॉपरेटिव बैंक, स्टेट कॉपरेटिव बैंक और आरबीई से 30 दिसंबर 2016 तक बदल सकते हैं। - अगर मैं भारत में नहीं हूं या NRI हूं तब ?
इसके लिए अपने किसी भी करीबी को भेज कर अपने नोट बदलवा सकते हैं। लेकिन उसके लिए उन्हें अपने साथ पहचान पत्र साथ लाना होगा। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड सभी मान्य होंगे। अगर आप NRI हैं तो आप पांच सौ और हजार के बड़े नोट अपने एनआरओ एकाउंट में जमा करा सकते हैं। विदेशी पर्यटक भी एयरपोर्ट एक्सचेंज काउंटर में जाकर आप ये बड़े नोट एक्सचेंज कर सकते हैं। - अगर तुरंत कैश की ज़रुरत पड़े तो क्या करूं?
आप बुधवार से 72 घंटे तक यानी 11 नवंबर तक बड़े नोट देकर अस्पताल या दवा की दुकानों में बिल चुका सकते हैं। यहीं नहीं सरकारी बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में टिकट काउंटर से पांच सौ हजार के नोट देकर टिकट खरीद सकते हैं। यदि आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, NREGA कार्ड, पैन कार्ड, आई कार्ड है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। banks open