बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए यहाँ होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी पर खतरा मंडरा रहा है। यहाँ होने वाला अगला टी20 वर्ल्ड कप अब मुश्किल में नज़र आ रहा है।
बांग्लादेश में बड़ा तख्तापलट के बाद वहां होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी पर इस समय एक बड़ा सवाल है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब देश की कमान सेना के हाथ में हैं, जिसे मौजूदा तलबा नेताओं ने मानने से इंकार कर दिया है।
इस बीच बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर सवालिया निशान गहराता जा रहा है। शेड्यूल के मुताबिक़ बांग्लादेश में टी20 विश्व कप अक्टूबर के महीने में होना है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के हवाले से यह टूर्नामेंट बांग्लादेश से बाहर आयोजित होने के संकेत मिल रहे हैं। खबर में हिंसा, अनिश्चित कालीन कर्फ्यू इंटरनेट बंद होने के हवाले से यह बात कही गई है। रिपोर्ट सप्ताह में आईसीसी का फैसला आने की संभावना जताती है, साथ ही भारत को एक बेहतर विकल्प के रूप में बेहतर दावेदार बताती है।
रिपोर्ट के मुताबिक़ आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, वहां की सुरक्षा एजेंसियां और उनके स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं। यह रिपोर्ट आईसीसी के एक प्रवक्ता द्वारा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के कुछ कुछ घंटो बाद सामने आई है।
हालाँकि आईसीसी या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से टी20 विश्व कप मामले में किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि टी20 महिला विश्व कप के लिए बांग्लादेश के दो वेन्यू को चुना गया था। इनमें ढाका का शेरे बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट का सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शामिल है। यह टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है और इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे।