नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पेट्रापोल चेकपोस्ट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने शेख हसीना के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए बात की।
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर 8 और चेकपोस्ट का निर्माण किया जाएगा इस भारत और बांग्लादेश आने वाले समय में आर्थिक ऊचांइ हासिल करेंगे। पीएम मोदी ने शेख हसीना को ईद की भी मुबारकबाद दी।
बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में बारत हमेशा बांग्लादेश के साथ खड़ा है। भारत से जो भी संभव मदद होगी वो की जाएगी।