सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी बादशाहत का कब्ज़ा बरक़रार रखा है। टाइम मैगज़ीन की ओर से करवाए गए 2023 TIME100 पोल में वह अव्वल आए है। time.com के अनुसार टाइम के सम्पादक 2023 की TIME100 लिस्ट के लिए अपनी पसंद को 13 अप्रैल को जारी करेंगे।
2023 TIME100 पोल में मैगज़ीन के पाठकों ने उन हस्तियों के लिए वोटिंग की थी, जो सर्वाधिक प्रभावशाली शख्सियतों की सालाना सूची में जगह पाने के लायक हैं। Time.com में प्रकाशित रिपोर्ट के के मुताबिक़ इस वोटिंग में 12 लाख से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया। इसमें 4 फीसदी वोट पाकर शाहरुख खान टॉप पर रहे।
लिस्ट में शाहरुख़ खान के अलावा हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल यो, दुनिया की सबसे मशहूर टेनिस खिलाड़ियों में शुमार होने वाली सेरेना विलियम्स, मेटा (फेसबुक) के CEO मार्क ज़करबर्ग और दक्षिण अमेरिकी मुल्क ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनाशियो लुला डा सिल्वा के नाम भी शामिल हैं।
टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावी शख़्सियतों के सर्वे में शाहरुख़ ख़ान टॉप पर
पूरी ख़बर: https://t.co/fgMpoWcfxe pic.twitter.com/VbEAOCFtyP
— BBC News Hindi (@BBCHindi) April 8, 2023
अपने अधिकारों के लिए ईरानी महिला प्रदर्शनकारी 3 फीसदी वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। ईरान की ‘मोरैलिटी पुलिस’ के हाथों 22-वर्षीय महसा अमीनी की मौत के बाद इन महिला प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया।
तीसरे पायदान पर 2 फीसदी वोट पाने वाले स्वास्थ्य कर्मी रहे। इन्होने कोरोना महामारी से प्रकोप से दुनियाभर को बचाने में अपनी ज़िंदगी दावं पर लगाकर अपनी ड्यूटी दी।
इससे अगले पायदान पर जगह बनाई ड्यूक ऑफ़ ससेक्स प्रिंस हैरी तथा उनकी पत्नी डचेस ऑफ़ ससेक्स मेगन मार्कल ने। इन दोनों को 1.9 फीसदी वोट हासिल हुए।
अर्जेन्टीना की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान लायनल मेसी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। दुनिया के इस मशहूर फुटबॉलर ने 1.8 फीसदी वोट हासिल किये।