बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद से लाइमलाइट से बेहद दूर थे। अब अभिनेता शूटिंग सेट पर लौट आए हैं। बुधवार को शाहरुख मुंबई के एक शूटिंग स्टूडियो में स्पॉट किए गए।
https://www.instagram.com/p/CXyX_65P37V/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a4b0c163-949a-42cf-a611-866a2568fb5d
इस दिनों शाहरुख सोशल मीडिया पर भी सक्रीय नहीं थे जिसके चलते उनके फैंस उन्हें बेहद मिस कर रहे थे। अब लम्बे अरसे के बाद शाहरुख की एक झलकने उनके फैंस को बेहद उत्साहित किया हैं। उनकी इस तस्वीर को काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे और ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।