विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कोरोना संकट को देखते हुए वित्त वर्ष 2020 में खुद ही अपने सैलरी पैकेज में भारी कटौती कर ली है। उनके बेटे और कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने भी अपनी सैलरी में कटौती की है। कोरोना काल में मदर डेयरी के दूध की मांग घट गई है।
विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कोरोना संकट को देखते हुए वित्त वर्ष 2020 में खुद ही अपने सैलरी पैकेज में भारी कटौती कर ली है। उनके बेटे और कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने भी अपनी सैलरी में कटौती की है।
कंपनी ने हाल में अमेरिका के सिक्युरिटीज एक्सचेंज कमीशन (SEC) को यह जानकारी दी है। असल में कंपनी अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड है, इसलिए नियामक नियमों के तहत ऐसे बदलाव की जानकारी एसईसी को देनी होती है।
एसईसी को दी गई जानकारी के अनुसार,अजीम प्रेमजी को वित्त वर्ष 2019 में कुल 2,62,054 डॉलर (करीब 1.96 करोड़ रुपये) का सैलरी पैकेज मिला था, जिसे इस वित्त वर्ष यानी 2020 के लिए उन्होंने घटाकर 1,35,772 डॉलर (करीब 1.01 करोड़ रुपये) कर लिया है। इसी तरह चेयरमैन रिशद ने अपनी कुल सैलरी पैकेज को पिछले साल के 9,87,652 डॉलर (करीब 7.40 करोड़ रुपये) के मुकाबले इस साल घटाकर 6,83,496 डॉलर (करीब 5.12 करोड़ रुपये) कर लिया है।