जेम्स कैमरून की “अवतार: द वे ऑफ वॉटर” के ट्रेलर ने दर्शकों के इन्तिज़ार में इज़ाफ़ा किया। ‘अवतार’ का सीक्वल 13 बरसों के बाद दर्शकों के सामने आया है। 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स और अलग तरह की कहानी के कारण इसे भरपूर शोहरत मिली। अब ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ पेंडोरा और उसके निवासियों की कहानी के आगे का हिस्सा है जिसे लेटेस्ट वीएफएक्स तकनीक का उपयोग करते हुए बड़े शानदार तरीके से पेश किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार तक अवतार-द वे ऑफ वाटर की 17 करोड़ की टिकटें कई भाषाओं में बिक चुकी थीं। इनमे अगर बात करें अंग्रेजी की तो केवल अंग्रेजी 3डी में फिल्म ने 7.5 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी। भारत में हिंदी में अवतार 2 की ढाई करोड़ की टिकटें बिकने की रिपोर्ट है। यह
फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर 2000 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। यह काफी महंगी फिल्म है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म उसी हिसाब से कमाई भी करेगी।