भारत की यात्रा पर आये ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे। प्रधानमंत्री एंथनी भारत की चार दिनों की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी और अल्बानीज के मध्य हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता चल रही है। इसके पूर्व उन्होंने अल्बानीज ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भारत और आस्ट्रेलिया को अच्छा दोस्त बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।
भारत और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हैदराबाद हाउस में बैठक कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ इस दौरे में दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के साथ निवेश, व्यापार, रक्षा जैसे मुद्दों पर बात की जाएगी। इसके अलावा महत्वपूर्ण खनिज जैसे विषय भी चर्चा का हिस्सा रहेंगे। इसी क्रम में दोनों नेताओं के हिंद-प्रशांत में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता की स्थिति की समीक्षा किये जाने की भी उम्मीद है।
Albanese India Visit: राष्ट्रपति भवन पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई पीएम, बोले- पीएम मोदी ने बहुत अच्छे से स्वागत किया#PMNarendraModi #AnthonyAlbanese #RashtrapatiBhavan #IndiaAustralia https://t.co/RXToJP0rl3
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 10, 2023
एंथनी अल्बानीज आठ मार्च से 11 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं। उन के साथ दो मंत्री और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। ये लोग बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद पहुंचे थे। इसी सफर में गुरुवार को मुंबई में भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार हुए और गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे।