सिडनी : क्या आपने इससे पहले कभी क्रिकेट में किसी ऐसी घटना के बारे में सुना है जब बल्लेबाजी मैदान में बैटिंग के लिए आ जाए लेकिन अपना बल्ला लाना भूल जाए? Australian
यह क्रिकेट फैंस के लिए काफी अजिब सा सवाल है, जिस पर विश्वास कर पाना उनके लिए काफी मुश्किल है।
लेकिन, आॅस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जब बल्लबाज बैटिंग के लिए मैदान में आया और अपना बैट ले आना भूल गया।
विक्टोरिया के बल्लेबाज फवाद अहमद नंबर 11 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ रहे थे लेकिन, उनके हाथ में बल्ला नहीं था।
वह अन्य सभी चीजों से लैस थे। पैड, ग्लव्स, हेलमेट सबकुछ था उनके पास सिर्फ बल्ला वो लाना भूल गए जो गेंदबाज के खिलाफ सबसे प्रमुख हथियार है।
क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैच का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कह फवाद अहमद बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ रहे हैं।
वो अपने हाथों में ग्लव्स पहन रहे हैं और सीमा रेखा से 20 से 25 मीटर अंदर आ जाने के बाद उन्हें याद आता है वि वो अपना बल्ला लाना भूल गए हैं। इसके बाद फवाद लौटकर डगआउट की तरफ वापस आते हैं, जहां एक साथ खिलाड़ी उनको बल्ला थमाता है।
जब फवाद क्रीज पर पहुंचते हैं तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी उनकी इस गलती पर खूब हंसते हुए दिखाई देते हैं। यह घटना अपने आप में वाकई एक अचम्भा है कि कैसे कोई बल्लेबाज मैदान में बल्लेबाजी के लिए आता है और बल्ला लाना भूल जाता है। क्रिकेट इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है। फवाद इस मैच में 7 गेंद में बिना खाता खोले अविजित रहे।