बग़दाद। ईराक़ की राजधानी बग़दाद के उत्तर में आत्मघाती हमला हुआ है। हमले में शियों के एक पवित्र स्थल को निशाना बनाया गया। बंदूकधारियों के इस हमले में बीस से अधिक लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हुये हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बलाद शहर के सईद मोहम्मद बिन अली अल-हादी की कब्र के गेट के नज़दीक पहले एक बम धमाका हुआ। उसके बाद विस्फोट स्थल और उसके आसपास बंदूकधारियों ने हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। विस्फोट और हमला उस वक्त हुआ जब लोग ईद का त्योहार मना रहे थे। इराकी अधिकारियों ने के मुताबिक हमले में बीस से अधिक लोगों के मरने की बात बतायी जा रही है।