नई दिल्ली। दो हजार रुपये के बड़े नोट से आम लोगों को हो रही परेशानियों से मंगलवार से कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि उस दिन से एटीएम में 500 रुपये के नये नोट भी मिलने लगेंगे। इस बीच खबरों के मुताबिक देश के कुछ ब्रांचों में पांच सौ के नए नोट मिलने लगे हैं। ATM
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की 10 नवंबर से 500 रुपये के नये नोट उपलब्ध होने की घोषणा के बावजूद ये नोट अभी तक वाणिज्यिक बैंकों के पास नहीं पहुँचे पाये थे। लेकिन आज बैंकिग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 500 के नये नोट कुछ ब्रांचों में मिलने लगे हैं।
आम लोगों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने हवाई जहाज से ये रुपये अपने मुद्रा चेस्टों तक पहुंचायें हैं और अब यह मंगलवार से आम लोगों को दिये जायेंगें। सरकार ने 09 नवंबर से पाँच सौ रुपये तथा एक हजार रुपये के नोटों को प्रतिबंधित कर उनकी जगह पाँच सौ के नये नोट तथा एक हजार रुपये के नोट जारी करने की घोषणा की थी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली से कल इस संबंध में कहा था कि 500 रुपये के नये नोटों की छपाई जारी है और ये नोट आ रहे हैं। हालाँकि, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने कहा था कि अभी इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन आज बैंकिग कारोबार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि 500 के नये नोट रिजर्व बैंक के मुद्रा चेस्टों में पहुंच चुके हैं और अब उसे बैंकों तक पहुंचाया जा रहा है। सरकार की घोषणा के अनुरूप बैंक अभी आम लोगों के 500 और एक हजार रुपये के चार हजार मूल्य के नोट बदल रहे हैं लेकिन दो हजार के नये नोट दिये जा रहे हैं जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड रही है।