दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो मामलों पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ईडी ने सोमवार को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। केजरीवाल को तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रखा जाएगा।
केजरीवाल पर दूसरा केस जेल से सरकारी आदेश के खिलाफ था। इस मामले में सुरजीत सिंह यादव ने एक पीआईएल दाखिल करते हुए जेल से सरकारी आदेश देने पर रोक लगाने की मांग की थी। मामले पर एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने सुनवाई के बाद इस याचिका को खारिज कर दिया।
21 मार्च से ईडी की हिरासत में केजरीवाल की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया। यहाँ केजरीवाल की ओर से रमेश गुप्ता ने जबकि ईडी की ओर से एएसजी राजू ने पैरवी की।
अरविन्द केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने अदालत से मांग की है कि उन्हें जेल में 3 किताबें दी जाएं इनमे गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की किताब हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड के नाम हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि उन्हें जेल क्यों भेजा गया? साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता इस तानाशाही के खिलाफ जवाब देगी।
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal sent to judicial custody till April 15, Sunita Kejriwal, wife of Delhi CM Arvind Kejriwal; says, "…Why has he been sent to jail? The people of the country will answer to this dictatorship." pic.twitter.com/KJl04akrBq
— ANI (@ANI) April 1, 2024
ईडी के मुताबिक़ केजरीवाल ने उन्हें सहयोग नहीं किया साथ ही ईडी ने उनके द्वारा गुमराह किये जाने की बात भी कही। इस पर अदालत ने सवाल किया कि ज्यूडिशियल कस्टडी के लिए ये दलीलें कितनी सही हैं?
केजरीवाल के बारे में एएसजी राजू का कहना है कि वह अपने फोन का पासवर्ड नहीं शेयर कर रहे हैं। ऐसे में उनकी ईडी कस्टडी की मांग की बात भी उन्होंने कही और बताया कि ये हमारा अधिकार है।
जबकि केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने अदालत से अरविंद केजरीवाल को जेल में 3 किताबें दी जाने की बात कही इनमे गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की किताब हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड के नाम हैं।
सुनवाई के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की मंत्री आतिशी, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज भी कोर्ट में मौजूद थे।