अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप मैच जीतने पर बधाई दी है। अनुष्का द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों में विराट कोहली मैच जीतने के बाद अपने साथियों के साथ जश्न मना रहे हैं।
कल दीवाली की ख़ुशी में भारतीय टीम के एक सनसनीखेज मैच की जीत दर्ज करने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर विराट के लिए बड़ा ही जज़्बाती पैग़ाम लिखा है- ”सुंदर, तुमने लोगों को ढेर सारी खुशियां दी हैं और वो भी दिवाली के मौके पर।’
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर Virat Kohli के लिए लिखा प्यार भरा संदेश, पति कोहली ने दिया शानदार जवाब #t20match #viratkohli #anushkasharma #cricket @AnushkaSharma @imVkohli https://t.co/HdX5a0l061
— Dainik Jagran (@JagranNews) October 23, 2022
अनुष्का ने आगे लिखा कि आज उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन मैच देखा है। अनुष्का ने लिखा कि हमारी बच्ची अभी बहुत छोटी है और उसे नहीं पता कि उसकी मां क्यों नाच रही है लेकिन एक दिन उसे पता चलेगा कि उसके पिता ने एक बेहतरीन पारी खेली है।
एक्ट्रेस ने लिखा कि विराट कोहली मुश्किल दौर के बाद मजबूत और समझदार बनकर उभरे हैं।