बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूतकी आज पहली बरसी है। देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां भी सुशांत की मौत की गुत्थी का राज नहीं सुलझा सकी हैं।
बीते साल आज ही के दिन सुशांत ने मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत अपनी मां को बहुत मिस करते थे और मरने से पहले भी उनकी आखिरी पोस्ट मां के नाम थी। इस पोस्ट में सुशांत ने अपनी और अपनी मां की तस्वीरें शेयर की थीं। पोस्ट में एक्टर ने लिखा था – ‘धुंधला सा अतीत आंसुओं की बूंदों से भाप बनकर उड़ता जा रहा है।’
आगे सुशांत ने लिखा- ‘कभी न खत्म होने वाले मेरे सपने चेहरे पर मुस्कान का एक छोटा सा कोण खींच रहे हैं.. और जिंदगी भागती जा रही है। इन दोनों के बीच मैं कहीं भावताव करने में लगा हूं मां।’ सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आखिरी पोस्ट को अब तक लाखों यूजर्स लाइक और शेयर कर चुके हैं।