रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कमाई करती नज़र आ रही है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी बेहद शानदार है। फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज के बैनर तले हुआ हैं और इस सम्बन्ध में कंपनी ने एक्स पर जानकारी देते बताया है कि दुनियाभर में फिल्म ने 356 करोड़ की कमाई की है।
‘एनिमल’ में रणबीर कपूर ने अपने शानदार अभिनय से बुकिंग के माहौल में रफ़्तार बनाए रखी है। रिलीज के तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बेहद शानदार रहे।
तीन दिन में कमाई 300 करोड़ के पार, बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का शोर
पूरी ख़बर: https://t.co/p5ep5dbKiq pic.twitter.com/rh73WtlEit
— BBC News Hindi (@BBCHindi) December 4, 2023
फिल्म एनीमल ने चौथे दिन की शानदार एडवांस बुकिंग के रुझान दिए हैं। ‘एनिमल’ ने चौथे दिन की एडवांस बुकिंग में लगभग 11 करोड़ रुपये कमाए हैं। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की शानदार परफॉर्मेंस वाली इस फिल्म ने 63.8 करोड़ से ओपनिंग की थी और वीकेंड पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 66.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
रविवार को फिल्म की कमाई 72.50 करोड़ रुपये रही। इसी के साथ फिल्म ने तीन दिनों में 202.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
TSUNAMI – HURRICANE – TYPHOON… ‘ANIMAL’ HAS HISTORIC WEEKEND…#Animal packs a BLOCKBUSTER TOTAL in its opening weekend, despite ‘A’ certification… Fri 54.75 cr, Sat 58.37 cr, Sun 63.46 cr. Total: ₹ 176.58 cr. #Hindi version. Nett BOC. #Boxoffice#Pathaan vs #Jawan vs #Animal… pic.twitter.com/mj4Sh91hh6
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2023
फिल्म ‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर की एक्टिंग भी काफी पसंद की जा रही है।