अमिताभ बच्चन की मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। शुक्रवार सुबह 6 बजे उन्हें भर्ती किया गया था। ख़बरों के मुताबिक़ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
81 वर्षीयअभिनेता को कंधे में तकलीफ की वजह से भर्ती किया गया था। ख़बरों के मुताबिक़ उनकी हालत स्थिर है। हालाँकि अभी इस बारे में अमिताभ बच्चन या उनकी टीम से कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अभिनेता की हालत स्थिर है।
कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती सुपरस्टार अमिताभ बच्चन #aajkikhabar #amitabhbachchan #hospitalized #getwellsoon #bollywoodnews #healthupdate #PrayersForAB #filmindustry @SrBachchan pic.twitter.com/TdzfsblYJr
— Aaj Ki Khabar (@AajKiKhabarNews) March 15, 2024
अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले भी अपनी सेहत को लेकर चर्चा में आ गए थे। पिछले दिनों उनके पांव में चोट लगने के बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था।
इस दौरान अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया हैंडल पर एक ट्वीट द्वारा कृतज्ञता व्यक्त की गई है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘सदैव कृतज्ञता में’।
T 4950 – in gratitude ever ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2024
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को पढ़कर कयास लगाया जा रहा है कि शायद उन्होंने ऑपरेशन के बाद अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है।
बताते चलें कि सेट पर अमिताभ के चोटिल होने का मामला कई बार घटित हो चुका है। साल 2018 में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में एक एक्शन सीन के समय उन्हें कंधे पर चोट लगी थी। तब से उनका कंधे का दर्द जब तब उन्हें परेशान करता है।