अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रिलीज़ से पहले राम सेतु को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट भी मिल गया है, लेकिन जानकारी मिली है कि आपत्ति के साथ सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ डायलॉग्स पर कैंची चलाने का काम किया है। फिल्म 25 अक्टूबर यानी दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी ने अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को U/A सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति जताई है। फिल्म में कई जगहों पर राम संवाद का इस्तेमाल किया गया था, जिसको बदलकर श्रीराम करने को कहा गया है। इसी तरह से कई जगह पर बुद्ध का भी जिक्र था, जिसे बदलकर भगवान बुद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।
अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ में भगवान श्रीराम की सेना द्वारा रामसेतु निर्माण की दास्तान है लेकिन इसे आधुनिकता से जोड़कर बनाया गया है।
फिल्म ‘राम सेतु’ को मिला U/A सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने जताई कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति@ianuragthakur @akshaykumar #RamSetuTrailer #CensorBoard #NewsUpdate #EntertainmentNews https://t.co/EIMPRW6ZBZ
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) October 20, 2022
सेंसर बोर्ड ने राम सेतु के डायलॉग्स के अलावा इसके डिस्क्लेमर में भी बदलाव करने को कहा है। साथ ही इसकी समय अवधि भी बढ़ाई गई है, ताकि दर्शकों को इसे सही प्रकार से पढ़ने का समय मिल सकें। ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर यानी दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है।