लखनऊ। सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका रीता गांगुली व गजल गायन के उस्ताद अनूप जलोटा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का सही मायने में विकास तभी माना जा सकता है, जब कला, साहित्य, संगीत तथा संस्कृति का भी विकास हो। उन्होंने बेगम अख्तर पर फिल्म बनाने में राज्य सरकार की तरफ़ से मदद के लिए भी कहा।
अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास कालीदास मार्ग पर रीता गांगुली और अनूप जलोटा से मुलाकात के दौरान कहा कि यूपी सरकार लगातार कलाकारों को सम्मानित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश व दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले लोगों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें रीता गांगुली व अनूप जलोटा भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर ये दोनों कलाकार बेगम अख़्तर पर कोई फिल्म बनाना चाहेंगे तो राज्य सरकार हर सम्भव मदद उपलब्ध कराएगी।
रीता गांगुली की तारीफ़ करते हुए अखिलेश ने कहा कि इनके सुझाव पर ही राज्य सरकार ने बेगम अख़्तर के नाम पर बेगम अख़्तर पुरस्कार शुरू किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान दोनों कलाकारों ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार कला, संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जो प्रयास कर रही है, वह सराहनीय है।