ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर काहिरा में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों प्रतिस्पर्धा में पदक तालिका में शीर्ष पर अपना मज़बूत स्थान बना लिया है।
ऐश्वर्य ने व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस जीत से भारत ने इस प्रतियोगिता में अपनी मज़बूत पोजीशन बना ली है। इस प्रतियोगिता में भारत ने अब तक चार स्वर्ण सहित कुल छह पदक हासिल कर लिए हैं। पदक तालिका में भारत शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर चुका है।
चांगवोन विश्वकप में पिछले वर्ष भारत की ओर से स्वर्ण पदक जीतने वाले 22 वर्षीय तोमर ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरल को शिकस्त देकर अपना दबदबा बनाया था। तोमर ने रैंकिंग राउंड में 400 6.4 अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान पाया था जबकि शमिरल 407.9 अंकों के साथ पहले स्थान पर थे।
ऐश्वर्या प्रताप सिंह को निशानेबाजी विश्वकप में स्वर्ण पदक #issfworldcup #gold #olympian pic.twitter.com/ISC2txVKwF
— News Express (@newsexpresslive) February 23, 2023
तोमर ने अपनी स्पर्धा के बाद कहा,‘‘ मैं इस निशानेबाजी रेंज पर इससे पहले दो बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था इसलिए इस बार मैं पदक जीतने के लिए प्रतिबद्ध था.’’ तोमर ने क्वालीफिकेशन दौर में नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में प्रत्येक में 20-20 शॉट लगाकर 588 अंकों के साथ अपने साथी शेरोन के साथ रैंकिंग राउंड में जगह बनाई थी.
रैंकिंग राउंड में भारत के इन दोनों प्लेयर ने धीमी शुरुआत की और एक समय तोमर छठे जबकि शेरोन आठवें स्थान पर चल रहे थे। दोनों ने अपने खेल में सुधार किया और नतीजे में प्रोन पोजीशन के 10 शॉट के बाद शेरोन दूसरे जबकि तोमर पांचवें स्थान पर आ गए।
ये पोजीशन ज़्यादा देर बरक़रार न रह सकी और शेरोन पहले पांचवें फिर सातवें स्थान पर खिसक कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए। हालांकि तोमर ने दूसरा स्थान हासिल किया। स्वर्ण पदक के मुकाबले के लिए तोमर और शमिरल के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ। मुकाबले के दौरान एक समय स्कोर 4-4 और फिर 6-6 से बराबरी पर आ गया था। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया।
इससे पूर्व महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल मुक़ाबले में भारत की रिदम सांगवान ने 589 अंक बनाकर रैंकिंग राउंड में अपनी पोजीशन बनाई। क्वालीफिकेशन दौर में रैंकिंग राउंड में उन्होंने चौथा स्थान पाया। इस मुक़ाबले में हंगरी की वेरोनिका मेजर ने स्वर्ण पदक जीता।
भारत के अन्य खिलाड़ियों में मुक़ाबले में हिस्सा लेने वाली मनु भाकरऔर ईशा सिंह 571 तथा 570 अंकों के साथ 32वें और 34वें स्थान पर रहीं।