नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम दो सांसदों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। AIADMK की शशिकला पुष्पा और DMK के तिरुचि शिवा के बीच हाथापाई तक हो गई। शशिकला का कहना है कि तमिलनाडु की सीएम जे। जयललिता के बारे में DMK सांसद के एक कमेंट के बाद वे गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाईं। दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जा रहे थे।
खबरों के मुताबिक दोनों सांसदों के बीच विवाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर हुआ। दिल्ली से चेन्नई की जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W-854 के लिए दोनों ही डोमेस्टिक सिक्युरिटी एरिया के पास थे। बताया जा रहा है कि डीएमके सांसद तिरुचि शिवा कुछ देर पहले आए थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि एआईएडीएमके सांसद शशिकला भी उसी फ्लाइट से चेन्नई जाने वाली हैं, वे डी-बोर्ड हो गए। जब शिवा फ्लाइट से बाहर आ रहे थे तो फ्रिस्किंग बूथ नंबर-1 के पास शशिकला ने उन्हें देख लिया। शशिकला का आरोप है कि शिवा ने जयललिता के बारे में कुछ आपत्तिजनक कह दिया। जयललिता के बारे में कमेंट सुनकर शशिकला ने शिवा की गर्दन पकड़ ली और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी। मौके पर मौजूद सुरक्षा जवानों ने दोनों को अलग किया। बाद में शिवा गेट नंबर-2 से निकल गए और दिल्ली में अपने घर लौट गए जबकि शशिकला चेन्नई चली गईं। एयरपोर्ट पर दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की। घटना के बाद शशिकला ने कहा कि वो अम्मा के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती। तिरुचि शिवा ने हमारी नेता पर कमेंट किया था, इसलिए मुझे गुस्सा आ गया। इस पूरे मामले की जानकारी में तमिलनाडु पहुंचकर अम्मा को दूंगी और इसके बाद ही आगे कार्रवाई होगी। शशिकला ने कहा कि अम्मा गरीबों की के लिए काम कर रहीं है। लेकिन DMK के लोग लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं। हम तिरुचि जैसे लोगों को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल अम्मा के खिलाफ नहीं करने देंगे।
जबकि दूसरी ओर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा का कहना है कि शशिकला के आरोप गलत हैं। विवाद की शुरुआत मैंने नहीं की। शशिकला ने सबसे पहले मुझ पर कमेंट किया। जब मैं पहुंचा तो शशिकला बैठी थीं। उन्होंने मुझे देखते ही कमेंट किया। इसके बाद मैंने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वे डीएमके की लीडरशिप से बात करके शशिकला के खिलाफ आगे कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे।