लखनऊ। नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने सोमवार (28 नवंबर) को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद के तहत बिहार के दरभंगा में सीपीआई (एमएल) कार्यकर्ता ट्रेन रोक कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं यूपी में सपा ने भी लखनऊ में ट्रेन रोककर नारेबाजी की है। इलाहाबाद में सपाई रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। against demonetization
इस मुद्दे को लेकर देश में जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं । बिहार में जदयू नोटबंदी के समर्थन में आ गई है हालांकि वो प्रदर्शन में शामिल नहीं है। यूपी में समाजवादी पार्टी बंद का समर्थन कर रही है। केरल में जनाक्रोश का असर देखा जा रहा है। सड़कें सूनी पड़ी हैं, और दुकानों में ताले लटके हुए हैं। बिहार के दरभंगा में सीपीआई(माले) के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को रोका।
उधर पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे ने बंद को उचित ठहराते हुए कहा कि यह नोटबंदी के खिलाफ विरोध जताने के लिए आवश्यक है। पूरे देश में नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां जन आक्रोश दिवस के रूप में सरकार के फैसले का विरोध कर रही हैं। लेकिन जनता दल यूनाइडेट और बीजू जनतादल इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हैं। जनआक्रोश दिवस में तृणमूल कांग्रेस के अलावा लेफ्ट पार्टियां, सीपीएम, आम आदमी पार्टी, बसपा और सपा शामिल हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी पर बंद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था। रविवार को पीएम मोदी ने कुशीनगर रैली में नोटबंदी को लेकर कहा था कि एक तरफ हम कालेधन और भ्रष्टाचार का रास्ता बंद करने में लगे हैं और विपक्ष भारत बंद करने में लगा है। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से बयान आया कि वह भारत बंद नहीं कर रही, बल्कि नोटबंदी का विरोध कर रही है।
# against demonetization