भारत में बीते दो माह से कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद अब इसकी संख्या में गिरावट देखने को। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ सोमवार नए मामले सात हजार से अधिक दर्ज किये गए हैं। इससे सक्रिय मामले घटकर 65,683 रह गए हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 69दिनों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 65,683 दर्ज की गई। रविवार को देश में 10,112 कोविड के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए थे।सोमवार को बीते 24 घंटे में 7,178 नए मामले सामने आने से इनमे एक तिहाई की गिरावट देखने को मिली। इस बीच एक्टिव मरीजों की संख्या 67,806 थी।
Covid: भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में करीब दो महीने बाद आई गिरावट, घटकर रह गए 65,683 केस#Coronavirus #COVID19 #COVID19inIndia #ActiveCaseshttps://t.co/x8zk1mXQQp
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 24, 2023
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ सोमवार को 16 मौतें दर्ज हुईं। इस संख्या के साथ ही मरने वालों की गिनती 5,31,345 हो गई है। इस बीच महामारी से मुक़ाबला करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब तक 4,43,01,865 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इस बीच मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत रही जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई।
24 घंटे में 7,178 नए मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना मामलों की संख्या 4.48 करोड़ पहुँच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।