अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी का जश्न शुरू हो गया है। ख़बरों के मुताबिक, इरा खान की हल्दी की रस्म आज निभाई जा रही है।
विभिन्न सोशल मीडिया पेजों पर इरा खान की हल्दी की रस्म के वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिसमें आमिर खान की दोनों पूर्व पत्नियां किरण राव और रीना दत्ता नजर आ रही हैं।
वहीं जल्द ही दुल्हन बनने वाली इरा खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट सेल्फी शेयर की है। इरा खान ने अपनी सेल्फी पर ‘ब्राइड टू बी’ फिल्टर का भी इस्तेमाल किया है।
बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता के दो बच्चे इरा खान और जुनैद खान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरा खान और उनके मंगेतर नुपुर शिखारे की शादी का समारोह 3 जनवरी यानी कल मुंबई के ताज होटल में होगा।
#IraKhan and #NupurShikhare’s wedding festivities have begun! Ira’s mom #ReenaDutta, and #AamirKhan’s ex-wife #KiranRao were spotted arriving for the Haldi rituals.#Pinkvilla https://t.co/ULuLYREBCN
— Pinkvilla (@pinkvilla) January 2, 2024
आमिर खान अपनी बेटी की शादी में अपने मेहमानों के लिए दो रिसेप्शन आयोजित करेंगे, एक दिल्ली में और दूसरा जयपुर में। शादी के ये फंक्शन 6 से 10 जनवरी तक होंगे।