आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने इस संसार को अलविदा कह दिया है। इस दुखद माहौल में हिंदी सिनेमा की मशहूर हस्तियां पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जता रहे हैं।
इन सेलेब्स में कंगना रणौत, सोनू सूद, स्वरा भास्कर, अक्षय कुमार, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर जैसे कई सितारों का नाम शामिल हैं।
कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पीएम की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कंगना ने लिखा कि, ‘भगवान इस कठिन समय में प्रधानमंत्री जी को धैर्य और शांति दें, ओम शांति।’
पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, #KanganaRanaut ने यूं दी श्रद्धांजलि#PMModiMother #Heeraben https://t.co/SudD8KNxUZ
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 30, 2022
अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के स्वर्गवास पर दुख व्यक्तकरते हुए एक पोस्ट साझा की है, जिसमें पीएम मोदी अपनी मां के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री हीराबेन जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जगजाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर मां का आशीर्वाद आपके ऊपर है। मेरी मां का भी!’
स्वरा भास्कर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर शोक। प्रार्थना और शक्ति…।’
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की मां के निधन पर ट्वीट किया है। अभिनेता ने लिखा- ‘मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी। ओम शांति।’
अभिनेता सोनू सूद ने दुख जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी प्रधानमंत्री जी। ओम शांति।’
हेमा मालिनी ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘साल के अंत में एक दुखद नुकसान हुआ है। मोदी जी की प्यारी और बहुत सम्मानित मां हीराबेन जी का निधन हो गया है। राष्ट्र इस अनुकरणीय मां के शोक में उसके बेटे के साथ शामिल है, जिसने एक प्रसिद्ध बेटे होने के बावजूद संयमी जीवन जीने की मिसाल कायम की…।’