नैनवा प्रांत के एक सुरक्षा सूत्र ने कहा है कि सीरिया से लगी इराक़ी सीमा के निकट और अलबेआज क्षेत्र में होने वाले दो धमाकों में 7 आम नागरिक हताहत और तीन अन्य घायल हो गये।
राय अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी फ़ेडरल पुलिस के एक अधिकारी महदी अली ने इस बारे में बताया कि यह धमाका नैनवा प्रांत में स्थित अलबेआज शहर के एक बाज़ार मेंं हुआ।
इराक़ के दियाला प्रांत में भी आतंकवादी गुट दाइश के आतंकियों ने बनी वेस गांव में गेहूं और जौ की खड़ी फ़सल को आग लगा दी।
आतंकवादी गुट दाइश ने इसी प्रकार करकूक के अफ़ीसा गांव में क्षेत्र के एक सरदार के घर को आग लगा दी।
ज्ञात रहे कि 10 जून वर्ष 2014 को आतंकवादी गुट दाइश द्वारा इराक के मूसिल नगर पर कब्ज़ा कर लेने और इस गुट द्वारा इराक के दूसरे क्षेत्रों पर कब्ज़ा करने के प्रयास के बाद इराक के वरिष्ठतम शीया धर्मगुरू सैयद अली सीस्तानी ने एक फत्वा जारी किया जिसमें उन्होंने दाइश से मुकाबले को जेहाद कहा और समस्त इराकियों का आह्वान किया था कि वे हथियार उठायें और आतंकवादियों का मुकाबला करें।
इराक़ में दाइश की पराजय के बावजूद अब भी देश के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी गुट दाइश के बाक़ी बचे आतंकी फैले हुए हैं और वे आए दिन आतंकवादी कार्यवाहियां करते रहते हैं।