काठमांडू। नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली की गठबंधन सरकारर पर गंभीर संकट आ गया है। गठबंधन में शामिल सीपीएन-माओवादी ने नौ महीने पहले सत्ता में आई सरकार से समर्थन वापस ले लिया। पार्टी ने प्रधानमंत्री पर पुराने समझौतों को लागू करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।
ओली पर आरोप लगा कि उनकी पार्टी मई में सीपीएन-यूएमएल और माओवादी सेंटर के बीच नौ महीने पहले हुए नौ बिन्दुओं के समझौते और नेतृत्व परिवर्तन के समझौते को लागू करने में झिझक रही है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में प्रचंड ने नया संविधान और पुराने समझौतों को लागू करने का जिक्र किया और कहा कि उनकी पार्टी हमेशा राष्ट्रीय आमसहमति बनाने के समर्थन में रही है। ऐसे में सरकार से समर्थन वापस लेने के पार्टी के फैसले से राष्ट्रीय आम सहमति बनाने में मदद मिलेगी।