टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज अपने खेल प्रेमियों हैरान करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर से सनसनी फैला दी। कोहली ने अपने संन्यास की जानकरी सोशल मीडिया पोस्ट से दी।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कोहली ने सोमवार को अपने सन्देश में लिखा- ‘टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वह पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे।’
टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने वाले कोहली ने 123 टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए। बीसीसीआई से बात करते हुए कोहली ने 10 मई को कहा था कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। बोर्ड ने कोहली को अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा था। 11 मई को बोर्ड के एक अधिकारी ने उनसे बात भी की थी।
टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो कोहली ने 123 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं। टेस्ट जीवन में जहाँ विराट के हिस्से में 7 दोहरे शतक की सौग़ात है वहीँ साल 2017 और 2018 में उन्हें टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।
इससे पहले साल के अंत और जनवरी तक चलने वाली ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर- गावस्कर सिरीज में कोहली का प्रदर्शन ख़ास नहीं था। इस सीरीज में उन्होंने 23.75 की औसत से रन बनाए थे। वहीं 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए।
पोस्ट में विराट आगे लिखते हैं- ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉरमेट मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दी और मुझे ऐसे अध्याय सिखाए, जिन्हें मैं सारी ज़िंदगी साथ रखूंगा।
विराट ने सफेद जर्सी में खेलने को बहुत ही खास और निजी अनुभव बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं। इस फॉर्मेट से अलगहोने को उन्होंने बहुत कठिन बताया।
विराट का मानना है कि उन्होंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इससे उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा मिला है। ”मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’ उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।
बताते चलें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने महज 5 दिन के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का निर्णय लेकर सबको चौंका दिया है।
विराट की पोस्ट पर खिलाडियों और कलाकारों के रिएक्शन आ रहे हैं। अनुष्का ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भावुक पोस्ट में लिखा- ‘वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वह स्ट्रगल जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह गहरा प्यार जो आपने खेल को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, विनम्र बनकर लौटे। आपको इसके जरिये परिपक्व होते देखा।’