इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम इलाके में जुमें की नमाज के दौरान एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ, इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानिय अखबार के मुताबिक, असिस्टेंट पॉलिटिकल एजेंट नावेद अकबर ने बताया की सभी घायलों को बजौर एजेंसी, चरसद्दा और पेशावर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि ये धमाका आत्मघाती तरीके से किया गया। सूत्रों के मुताबिक, आत्मघाती आतंकी ने मस्जिद के बरामदे में खुद को उड़ा लिया। धमाके के जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और राहत कार्य में जुटा है।
अभी किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन पाकिस्तान तालिबान पर इस हमले के पीछे होने का शक जाहिर किया जा रहा है क्यों कि पाक तालिबान के निशाने पर पहले भी कोर्ट, स्कूल और मस्जिद रहे हैं।