रूस के कज़ान शहर में आज होने वाले ड्रोन हमले से भारी नुकसान हुआ है। रूसी अधिकारी यूक्रेन को इस हमले का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं, साथ ही घटना की तुलना 9/11 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमलों से की जा रही है।
रूस के शहर कज़ान की तीन इमारतों को ड्रोन हमले का निशाना बनाया गया। हमले की प्रकृति 9/11 जैसी है। हमले पर प्रतिक्रिया में रूस ने आरोप लगाया है कि यह यूक्रेन की हरकत है। स्थानीय मीडिया के हवाले से रूस सरकार का कहना है कि इन हमलों में तीन रिहायशी इमारतों को भारी नुकसान हुआ है।
ड्रोन हमले के बाद अब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और गहरा हो गया है। रूसी अधिकारियों यूक्रेन को इस हमले का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और इसे ‘9/11 जैसी वारदात’ दे रहे हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, कज़ान में एक के बाद एक तेज़ी से आठ ड्रोन हमले होने की खबर है। हमले के कारण शहर में दहशत और सनसनी का माहौल बन गया।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने एक यूक्रेनी ड्रोन को भी नष्ट कर दिया है। ड्रोन हमले के बाद बिल्डिंग में आग लग गई।
हमले के बाद तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बचाव दल इमारतों में मौजूद निवासियों सहित अन्य लोगों सुरक्षित बाहर लाने में जुटे हैं।
कज़ान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सेवाओं को हमले के बाद अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। हवाई अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के बाद ही उड़ानों का आगमन और प्रस्थान शुरू किया जा सकेगा।
इस हादसे में होने वाले नुकसान का अभी अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। वारदात के बाद हमले से होने वाले नुकसान का आकलन जारी है।