दिल्ली सरकार ने बुज़ुर्गों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है। बीते कई वर्षों से बंद पड़ी वृद्धावस्था पेंशन की आवेदन प्रकिया दिल्ली की आप सरकार ने फिर से जारी करने की घोषणा की है। इसके तहत करीब 80 हजार नई पेंशन खुल सकेंगी।
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। दिल्ली में 80,000 नई वृद्धावस्था पेंशन की योजना शुरू की जा रही है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी इस सुविधा के तहत करीब 5.3 लाख बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिल सकेगा।
केजरीवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना को कैबिनेट द्वारा स्वीकृत किया गया है और अब इसे प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है। उन्होंने आगे बतयाया कि यह योजना बुजुर्गों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी, जिससे वे अपने जीवन को सम्मान के साथ जी सकें। केजरीवाल ने यह जानकारी भी दी कि इस नई पेंशन योजना के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के भीतर ही दस हज़ार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रारम्भ होने वाली इस वृद्धावस्था पेंशन योजना का मक़सद बुजुर्गों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस सुविधा से वे ससम्मान अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने में सक्षम होंगे।
इस स्कीम के दायरे में करीब पांच लाख से ज्यादा बुजुर्ग आएंगे। इनमें 60 से 69 साल तक के बुजुर्गों को प्रत्येक माह 2 हज़ार रुपए जबकि 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ढाई हज़ार रुपए मिल सकेंगे।
इस पेंशन योजना का ऐलान करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से वह जेल से बाहर आए थे। यह स्कीम उनको शुक्रिया अदा करने के लिए है।
बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। यहाँ पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था और अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुएर 70 में से 62 सीटें जीती थीं।