महिला टी-20 विश्व कप यूएई में शुरू हो रहा है। इस विश्व कप में अबकी बार विजेता बनने का अवसर किसके हाथ आना है, यह सवाल दर्शकों को रोमांचित कर रहा है।
महिला टी20 विश्व कप का पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। इस बार विश्व कप में स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का इस्तेमाल होने जा रहा है। यह सिस्टम इससे पहले भी कई टूर्नामेंट में इस्तेमाल किया जा चुका है।
अब तक खेले गए कुल आठ टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया छह बार विजेता बना है जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज एक-एक बार विजेता बन चुके हैं।
हालाँकि भारत सहित बाक़ी देश अभी तक टी-20 चैंपियन नहीं बने हैं मगर इस बार ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करने का प्रयास सभी टीमों का है।
इस दौरान दोनों अभ्यास मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज करते हुए हरमनप्रीत कौर की टीम जोश से भरी हुई है। भारतीय टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं और 2020 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का अनुभव भी। ऐसे में टीम के हौसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं।
साल 2018 टी-20 विश्व कप से टीम की कप्तानी कर रही हरमनप्रीत कौर के लिए इस बार का टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यदि उनकी टीम विजेता नहीं बना पाती हैं तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी को भी खतरा हो सकता है।
हरमनप्रीत कौर के लिए इस बार का टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यदि उनकी टीम विजेता नहीं बना पाती हैं तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी को भी खतरा हो सकता है।
गौरतलब है कि भारत की और से प्रतिनिधित्व कर रही हरमनप्रीत कौर विश्व कप में 35, स्मृति मंधाना 21, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स 15-15 टी-20 विश्व कप मैच खेल चुकी हैं। टीम के अन्य सदस्यों में रिचा घोष, शैफाली वर्मा भी अच्छी तैयारी के साथ दावेदारी की स्थिति में हैं।
महिला टी-20 विश्व के ग्रुप ए में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम हैं जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड की टीमें हैं।
गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर साल 2018 टी-20 विश्व कप से टीम की कप्तानी कर रही हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम पिछले तीन टी-20 विश्व कप में एक बार फाइनल में और दो बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
आईसीसी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हर खेल में कम से कम 28 कैमरे होंगे। जिसकी मदद से हर गेम को अच्छे तरीके से देखा जाएगा। इसके अलावा डीआरएस सिस्टम की भी व्यवस्था होगी। जिसमें हॉक-आई स्मार्ट रीप्ले सिस्टम शामिल होगा। इसकी मदद से टीवी अंपायर्स को जल्दी और सही फैसला लेने में सुविधा होगी।