ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को गुरुवार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। आज शुक्रवार को इन दोनों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
दोनों पूर्व नौकरशाहों एवं नव नियुक्त चुनाव आयुक्तों ने शुक्रवार सुबह अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसकी जानकारी चुनाव आयोग के प्रवक्ता की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट के माध्यम से दी गई है।
सोशल मीडिया ट्वीट के मुताबिक़, “चीफ इलेक्शन कमीशन श्री राजीव कुमार ने आज जॉइन करने वाले दो नव नियुक्त चुनाव आयुक्तों श्री ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया।”
चीफ इलेक्शन कमीशन ने पद ग्रहण के समय को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ये तब ज्वाइन कर रहे हैं, जब चुनाव आयोग दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का आम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
CEC Shri Rajiv Kumar welcomed the two newly-appointed Election Commissioners, Shri Gyanesh Kumar & Dr Sukhbir Singh Sandhu who joined the Commission today
#ECI #ChunavKaParv pic.twitter.com/9cHMWF0UOo— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 15, 2024
बताते चलें कि ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और 31 जनवरी को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत हुए हैं
आईएएस अधिकारी सुखविंदर सिंह संधू 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के राज्य के मुख्य सचिव थे। इससे पहले वे एनएचएआई के प्रमुख के पद पर भी रह चुके हैं।
इन दोनों नौकरशाहों की चुनाव आयुक्तों के रूप में पद ग्रहण करने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग में अब शीर्ष स्तर पर सभी पद भर गए हैं।
अनुमान है कि अब जल्दी ही लोकसभा चुनावों की तिथियों का एलान कर दिया जाएगा।