एलन मस्क के प्लेटफार्म एक्स पर एक नए फीचर की बदौलत बड़े आर्टिकल लिखना मुमकिन हुआ। इस सुविधा के साथ ही अब यूज़र्स प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो और वीडियो अटैच करते हुए लंबे आर्टिकल्स भी लिख सकेंगे। एक्स की इस नई सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ प्रीमियम यूज़र्स ही कर सकेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स की कमान सँभालने के बाद से एलन मस्क लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। वह आये दिन इस प्लेटफार्म पर कोई न कोई प्रयोग करने के लिए भी मशहूर हैं।
इस बार मस्क ने एक और नया प्रयोग करते हुए अपने प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर की बदौलत अब यूज़र्स एक्स पर लंबे-लंबे आर्टिकल्स भी लिख सकेंगे। आइए देखते हैं कि क्या है ये नया फीचर।
कंपनी ने इस नए फीचर की जानकारी देते हुए बताया है कि अब यूज़र्स एक्स पर न सिर्फ ज़्यादा कंटेंट वाले आर्टिकल्स पोस्ट कर पाएंगे बल्कि इन आर्टिकल्स में भी यूज़र्स को हेडलाइन और सब-हेडलाइन के साथ-साथ बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, बुलेट पॉइंट और नंबर लिस्ट जैसे कई टेक्स्ट फॉर्मेट के प्रयोग की सुविधा भी होगी।
Articles on X are now live for Premium+ subscribers and Verified Organizations! https://t.co/4Y1GImwFPc
— News (@XNews) March 7, 2024
इसके साथ ही यूज़र्स इन आर्टिकल्स में फोटो, वीडियो या किसी लिंक को भी अटैच कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि एक्स का यह फीचर काफी हद तक वर्डप्रेस और लिंक्डन के सामान है।
पोस्ट किये गए इन आर्टिकल को एक नए टैब में भी देखा जा सकेगा। ये प्रोफ़ाइल होल्डर के साथ फॉलोवर्स के प्रोफाइल पर भी नज़र आएगा। हालांकि, एक्स की इस नई सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ प्रीमियम यूज़र्स ही कर सकेंगे।
यूज़र्स को आर्टिकल पोस्ट करने के लिए एक्स का प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। इस सर्विस का मासिक प्लान 1300 प्रति महीना और वार्षिक प्लान 13,600 रुपये में मिलता है।