शाहरुख खान जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पर्दे पर एक्टिंग करते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और सुहाना खान पहली बार एक्शन से भरपूर फिल्म में साथ काम करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम ‘किंग’ है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष प्रोजेक्ट को लेकर शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ लगातार संपर्क में हैं और इनके बीच अक्टूबर 2023 से कई बैठकें हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान ने अपनी बेटी के साथ काम करने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण फिल्म अनिश्चितकाल के लिए टल गई है।
हालांकि, अब खबर आई है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की ट्रेनिंग शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ में हो रही है, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मशहूर ट्रेनर की मदद से प्रशिक्षित किया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुहाना खान अपने पिता के साथ कुछ ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा ले रही हैं।
शाहरुख खान के साथ सुहाना खान की एक्शन पैक्ड फ़िल्म को मिला नाम- किंग ; मन्नत में हो रही है एक्शन के लिए ट्रेनिंग ; डायरेक्टर सुजॉय घोष मई 2024 में शुरू करने वाले हैं शूटिंग#ShahRukhKhan #SuhanaKhan #SujoyGhosh #King @iamsrk
LINK: https://t.co/j9AQWm6FH1 pic.twitter.com/nO7B0lQT6R— BollyHungama (@Bollyhungama) February 26, 2024
शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस मार्वेलक्स एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेगा और इसका निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे।
बताते चलें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने शोबिज करियर की शुरुआत पिछले साल 7 दिसंबर को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से की है।